हरदोई: भारतीय किसान यूनियन द्वारा हरदोई के किसानों की समस्याओं को लेकर ग्राम टेनी के किसानों की चकबंदी निरस्त कराने, पिहानी से कुल्लहवार मार्ग को बनवाने, पिहानी विकास खंड के गावों में विकास कार्यों को कराने, सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कराने को लेकर पूर्व में दिए गए मांग पत्रों पर निस्तारण न होने पर आज आठवें दिन रात्रि में सैकड़ों की संख्या में किसान धरना स्थल पर मौजूद हैं।
इस प्रदर्शन से प्रशासन बेखबर है, कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है।भाकियू के संगठन मंत्री राहुल मिश्रा ने बताया कि कल हरदोई के किसान विरोधी प्रशासन के विरुद्ध आमरण अनशन किया जायेगा।