गाजियाबाद: 38 दिनों बाद गाजियाबाद में वकीलों की हड़ताल खत्म हो गई। आज बार अध्यक्ष दीपक शर्मा और सचिव के साथ बैठक हुई, जहां वकीलों ने कहा कि जिला जज ने गलती स्वीकारते हुए पुरानी सभी बातों को भुला देने को कहा है। वकीलों पर दर्ज मुकदमें खत्म होंगे। 29 अक्टूबर को डीसीपी सिटी राजेश कुमार ने फोर्स के साथ पहुंचकर वकीलों पर लाठीचार्ज किया था। 4 नवंबर से वकील आंदोलन करते हुए हड़ताल पर थे।
आज बुधवार शाम बार एसोसिएशन की बैठक हुई। जिसमें अध्यक्ष दीपक शर्मा, सचिव अमित नेहरा और अन्य सीनियर एडवोकेट भी शामिल रहे। अध्यक्ष ने कहा कि सभी मुकदमें जो वकीलों पर दर्ज हुए हैं वह खत्म होंगे। एसीपी कविनगर के साथ यह आश्ववान दिया है कि केस खत्म किए जाएंगे। पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करेगी।