पाली/हरदोई: कस्बे के सेठ बाबूराम भारतीय इण्टर कालेज के सहायक खेल शिक्षक (शारीरिक शिक्षा) अनिल कुमार यादव के स्थानांतरण पर कालेज परिसर में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। शिक्षा विभाग द्वारा अंतर जिला स्थानांतरण नीति के तहत खेल शिक्षक अनिल कुमार यादव का स्थानांतरण उनके गृह जनपद जौनपुर किया गया। कालेज परिवार द्वारा आयोजित विदाई सह सम्मान समारोह की अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉ वेदप्रकाश द्विवेदी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में उनके उत्कृष्ट कार्यों एवं विद्यालय के प्रति समर्पण व योगदान को सभी ने सराहा। इस दौरान कालेज के प्रधानाचार्य डॉ वीपी द्विवेदी एवं प्रधान लिपिक अम्बरीष कुमार भदौरिया ने अनिल कुमार यादव को पुष्प माला पहनाकर एवं अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही कालेज के अन्य शिक्षक एवं कर्मचारियों ने उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित कर उनके स्वस्थ रहने एवं लंबी आयु की कामना के साथ उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।
इतिहास प्रवक्ता विनोद प्रताप वर्मा ने विदाई सम्मान समारोह के अवसर पर यादव जी के संबंध में बताया कि कॉलेज में अनुशासन के प्रति सदैव जागरूक रहने वाले मानवीय संवेदनाओं से परिपूर्ण अति शालीन छात्र/छात्राओं के दिलों पर राज करने एवं उनके शैक्षिक भावों को भली भांति परखने की क्षमता एवं शिक्षकों के प्रति सहयोग की भावना रखने वाले खेल शिक्षक अनिल कुमार यादव के जाने से विद्यालय परिवार दुःखी है लेकिन साथ ही खुशी इस बात की है कि वह अपने घर पहुंच गए हैं। अपने घर पहुंच कर वे अपने दायित्वों का निर्वहन भली भांति कर सकेंगे।
विनोद प्रताप वर्मा ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अंग्रेजी शिक्षक अरुण कुमार वर्मा ने भी उनके व्यक्तित्व एवं उनके कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। आपको बता दें कि अनिल कुमार यादव ने अपने गृह जनपद जौनपुर में 2013 से 2020 तक बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षक के पद पर कार्य किया। इस दौरान जौनपुर में शिक्षक संगठन के जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर कार्य करते हुये उच्च पद की तैयारी करते रहे।
19 अक्टूबर 2020 को अनिल कुमार यादव ने जनपद हरदोई के कस्बा पाली में स्थित सेठ बाबूराम भारतीय इण्टर कालेज में सहायक खेल शिक्षक के पद पर नियुक्ति ली। उक्त कालेज में लगभग 4 वर्ष 8 माह तक सेवा देने के बाद जुलाई के प्रथम सप्ताह में आपका स्थानांतरण गृह जनपद जौनपुर हो गया। अनिल कुमार यादव का स्थानांतरण वाराणसी मंडल के जनपद जौनपुर की तहसील केराकत के अंतर्गत इण्टर कालेज सेनापुर में हो गया है। इस अवसर पर अनिल कुमार यादव ने समस्त स्टॉफ का आभार व्यक्त किया।
रिपोर्ट- जनार्दन श्रीवास्तव