हरदोई: शाहाबाद इलाके से एक सीसीटीवी वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक ई रिक्शा का पहिया जैसे ही गड्ढे में पड़ता है, तो पूरा ई-रिक्शा पलट जाता है। जिसमें बैठी लगभग आठ सवारियां भी चोटहिल हो गई है। अब लोग सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर सरकार पर तंज कर रहे हैं।
घटना शाहाबाद इलाके के आंझी रेलवे पुल के पास की है, जहां स्थानीय लोगों ने बताया कि स्टेशन के पास ओवर ब्रिज के बिल्कुल बगल में सड़कों का यह हाल हो गया है। गड्डों में आए दिन कोई ना कोई वाहन पलट जाता है, जिससे कई लोग घायल हो चुके हैं। यह हादसा कोई पहला नहीं है, कई मर्तबा ई रिक्शा और टेंपो इन गड्डो में बैलेंस बिगड़ने से पलट गए हैं और कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हो चुके हैं।
यह मार्ग लगभग 25 गांव को शाहाबाद नगर से जोड़ता है, बावजूद इसके जिम्मेदार अफसरों के माथे पर शिकन नहीं है। उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विकास की चाहे तमाम कोशिश कर ले लेकिन उनके मातहत जिम्मेदार अफसरों सीएम के आदेशों को दरकिनार कर ए0 सी0 दफ्तरों में विकास का खांचा खींच फाइलों को गुलाबी करने में लगे हैं।