हरदोई: हरदोई में पुलिस कार्यालय में डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती बड़े ही सम्मान और श्रद्धा के साथ मनाई गई। इस अवसर पर एसपी नीरज सिंह जादौन ने बाबा साहेब की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और पुलिस बल के साथ मिलकर सलामी दी।
कार्यक्रम के दौरान एसपी ने पुलिस कर्मियों को संबोधित करते हुए संविधान के निर्माता डॉ. अंबेडकर के जीवन, संघर्ष और उनके योगदान के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब का vision आज भी देश को दिशा देने का कार्य कर रहा है और उनके विचारों को आत्मसात करना हर नागरिक का कर्तव्य है।