हरदोई: आज जन सुनवाई के दौरान डीएम अनुनय झा ने बड़ी संख्या में जनता की समस्याओं को सुना। डीएम ने वृद्धावस्था, विधवा व दिव्यांग पेंशन से वंचित पात्र लोगों की पेंशन बनवाने की तत्काल कार्रवाई प्रारम्भ की। 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों का मौके पर ही आयुष्मान कार्ड बनवाया।
आज भी 9 बुजुर्गाे के आयुष्मान कार्ड बनाये गए। डीएम के कार्यभार ग्रहण करने के बाद अब तक जन सुनवाई में कुल 40 बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाये जा चुके हैं। भूमि पर अवैध कब्जो के मामले में उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि मौके पर जाकर त्वरित कार्रवाई की जाये।
पैमाइश के प्रकरणों में अनावश्यक विलम्ब न किया जाये। अंश निर्धारण व नामांतरण के प्रकरणों को लंबित न रखा जाये। दिव्यांग अखिलेश ने बताया कि करीब डेढ़ वर्ष से उसको दिव्यांग पेंशन नहीं मिल रही है उसकी पत्नी भी दिव्यांग है तथा दो बच्चे हैं।
डीएम ने तत्काल पेंशन शुरू करवाने के सम्बन्ध में दिव्यांगजन कल्याण विभाग को पेंशन शुरू करवाने के निर्देश दिए। आय प्रमाणपत्र न होने पर तुरंत आय प्रमाण पत्र हेतु आवेदन कराया। प्रोबेशन विभाग से उन्होंने दोनों बच्चों को स्पॉन्सरशिप योजना से आच्छादित करने को कहा। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट सुनील कुमार त्रिवेदी व अन्य विभागों से सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।