हरदोई: आज जनपद हरदोई के प्रतिष्ठित शैक्षिक संस्थान बाल विहार, राम जूनियर एवं तारा एकेडमी के संस्थापक राधाकृष्ण अग्रवाल की पुण्य स्मृति मे आयोजित वार्षिकोत्सव के समापन दिवस पर समारोह की मुख्य अतिथि अध्यक्ष जिला पंचायत हरदोई प्रेमावती पीके वर्मा ने संस्थापक राधाकृष्ण अग्रवाल की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर, शैक्षणिक क्षेत्र मे उनके योगदान को नमन किया।
इस अवसर पर अध्यक्ष प्रेमावती पीके वर्मा ने विद्यालय के होनहार नौनिहालों की प्रशंसनीय प्रस्तुतियों से मंत्रमुग्ध होकर, विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान कीं। इस अवसर पर संस्थाध्यक्ष राजीव अग्रवाल, प्रबंधक अतुल अग्रवाल, संस्था प्रधानाचार्य, गुरुजन सहित प्रतिभाशाली विद्यार्थी व अभिभावक उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – आलोक तिवारी