Hardoi News: जिलाधिकारी ने किया कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर व अंदर चल रहे निर्माण का औचक निरीक्षण

Saeed Ahmed
1 Min Read
जिलाधिकारी ने किया कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर व अंदर चल रहे निर्माण का औचक निरीक्षण

हरदोई: आज जिलाधिकारी अनुनय झा ने गेट नम्बर 1 व 2 के बीच कलेक्ट्रेट परिसर के की बाहरी दीवार के पास चल रहे निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कहा कि बाउंड्रीवाल पास कुछ जगह छोड़कर नाली बनवायी जाये जिससे पानी का दुष्प्रभाव दीवार पर न पड़े।

नाली का ढाल अच्छी तरह से बनाया जाय ताकि पानी का बहाव निर्बाध रहे। इंटरलॉकिंग को अच्छी तरह से लगवाया जाये। मिट्टी की भराई अच्छी तरह करायी जाये। नाले की मिट्टी का प्रयोग मिट्टी भराई में किया जाये। बाउंड्रीवाल के बाहर पौधरोपण भी कराया जाये। कार्य की गुणवत्ता के साथ कोई समझौता न किया जाये।

उन्होंने कलेक्ट्रेट गेट नम्बर 1 के पास निर्माणाधीन शौचालय का निर्माण जल्द पूरा करने के निर्देश नगर पालिका को दिए। इसके साथ ही उन्होंने वादकारियों के शेड का निर्माण तेजी से कराने को कहा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक प्रफुल्ल त्रिपाठी, अधिशाषी अधिकारी हरदोई रामेन्द्र सिंह व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

- Advertisement -
Share This Article
Leave a Comment