हरदोई: आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के लाभार्थियों से संवाद का सीधा प्रसारण किया गया। देश के विभिन्न हिस्सों से जुड़े लाभार्थियों ने अपने अनुभव साझा किए।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में किसानों ने जिलाधिकारी के समक्ष विभिन्न समस्याएं रखी, जिनके निस्तारण के निर्देश उन्होंने संबंधित अधिकारियों को दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि समस्याओं का निस्तारण कर रिपोर्ट प्रेषित की जाए। अगले किसान दिवस से पूर्व समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
डीएसओ की बैठक में अनुपस्थिति पर डीएम ने एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए। सण्डीला तहसील के एक ग्राम में आरआरसी सेन्टर को लेकर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी को तत्काल भूमि का चिन्हीकरण करने व भूमि पर अवैध कब्जों को हटाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि किसान सम्मान निधि के जिन लाभार्थियों ने अभी तक ईकेवाईसी नही करवाई है, जल्द करवा लें। गोसंरक्षण के संबंध में चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि गोसंरक्षण के लिए कंट्रोल रूम नम्बर 8765957923 (मोबाइल), 05852-796197 (लैंडलाइन) पर कॉल कर सकते हैं। प्रत्येक नगर पालिका व विकास खण्ड में कैटल कैचर उपलब्ध हैं।
ऑपरेशन त्रिनेत्र की चर्चा करते हुए कहा कि ग्रामों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की प्रक्रिया चल रही है इसके बाद ग्रामों में निगरानी करने में आसानी रहेगी। किसान दिवस में डीएफओ, अधीक्षण अभियंता विद्युत, डीडी कृषि, जिला सूचना अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी सहित भारी सख्या में किसान उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- सईद अहमद