हरदोई : सवायजपुर मार्ग पर बाइक सवार दोस्तों को किसी वाहन ने टक्कर मार दी। घटना में दोनों दोस्तों की मौत हो गई। मृतकों में शामिल एक युवक भाजपा नेता का पुत्र है। घटना शुक्रवार देर रात हुई है। सांडी थाना क्षेत्र के सदुल्लापुर मे मजरा खेरवा अमजदपुर निवासी अभिराम सिंह साधन सहकारी समिति सैतियापुर के अध्यक्ष और भाजपा के शक्ति केंद्र संयोजक हैं। वह परिवार के साथ शहर में बावन चुंगी पर किराए के मकान में रहते हैं।
उनका पुत्र अभय सिंह (18) 12वीं की पढ़ाई पूरी कर गांव में खेती का काम संभालता था। अभिराम के मुताबिक शुक्रवार देर रात अभय अपने दोस्त शहर के मोहल्ला सुभाष नगर निवासी मोहित सक्सेना (20) के साथ बाइक से हरदोई आ रहा था। मोहित सैतियापुर में शराब के ठेके के पास कैंटीन चलाता था। हरदोई-सवायजपुर मार्ग पर बिसकुला और समुदा के बीच किसी वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। बाइक सवार सिर के बल सड़क पर जा गिरे। हेलमेट न लगाए होने के कारण सिर में गंभीर चोटें आईं।
शव का कराया पोस्टमार्टम
दोनों को मेडिकल कॉलेज हरदोई ले जाया गया। जहां अभय को मृत घोषित कर दिया गया। मोहित को लखनऊ रेफर किया गया। परिजन उसे लेकर लखनऊ जा रहे थे, लेकिन लखनऊ रोड पर कुछ ही दूरी पर उसकी मौत हो गई। परिजन उसे लेकर सौ शैय्या अस्पताल चले गए। यहां शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाने के बाद शनिवार को पोस्टमार्टम कराया गया। शहर कोतवाल संजय त्यागी ने बताया कि परिजनों से तहरीर लेकर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। टक्कर मार ने वाले वाहन के बारे में जानकारी की जा रही है।