हरदोई। सुरसा थाना क्षेत्र स्थित वल्लीपुर टोल प्लाजा पर मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया जब कुछ दबंगों ने टोल पर काम कर रहे एक युवक को खींचकर जबरन अपनी कार में बैठा लिया और मारपीट करते हुए धमकी दी।
बताया गया कि बघौली थाना क्षेत्र के पकरिया गांव निवासी प्रदीप कुमार टोल प्लाजा पर फास्ट टैग लगाने का कार्य करता है। मंगलवार को तीन युवक बोलेरो नियो गाड़ी से आए और प्रदीप को जबरन गाड़ी में डालकर पीटते हुए आगे ले गए। मारपीट के बाद उसे रास्ते में छोड़ दिया गया।
घटना की सूचना मिलते ही सुरसा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की। पुलिस ने मामले में तेजी दिखाते हुए जनपद कन्नौज निवासी गिरीश और मनसुख तथा हरदोई के हरपालपुर निवासी राजीव को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त बोलेरो नियो वाहन भी बरामद कर लिया है। मामले की जांच जारी है और अन्य पहलुओं की भी छानबीन की जा रही है।