हरदोई: जिले के माधौगंज क्षेत्र में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के आबकारी राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार ने माफियाराज और गुंडाराज का समूल अंत कर दिया है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में कानून का राज है और जो लोग केवल डंडे की भाषा समझते हैं, उन्हें उसी भाषा में जवाब दिया जा रहा है।
मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि आठ साल पहले सपा सरकार के पतन का सबसे बड़ा कारण प्रदेश में फैला गुंडाराज और माफियाराज था। उस दौर में अपराधियों और माफियाओं को खुला संरक्षण मिलता था, लेकिन अब परिस्थितियां पूरी तरह बदल चुकी हैं।
उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार की सख्ती के चलते आज माफिया और गुंडे प्रदेश छोड़कर भागने को मजबूर हैं। कार्यक्रम में मंत्री के बयान पर जोरदार तालियां गूंजी और जनता ने समर्थन जताया। इस अवसर पर क्षेत्रीय नेताओं, अधिकारियों और आम नागरिकों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। कार्यक्रम के अंत में मंत्री ने सरकार की उपलब्धियों का भी बखान किया और जनता से विकास में सहयोग की अपील की।