हरदोई। बेनीगंज थाना क्षेत्र मे कल्यानमन-हरैया मार्ग पर बुधवार रात ऑटो और ट्रैक्टर ट्राली की आमने सामने भिड़ंत हो गयी। जिससे ऑटो पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरो की सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस ने तीनो घायलों को कोथावा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेके आयी। जहा पर चिकित्सको ने हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया।
बताते चले अतरौली थाना क्षेत्र के हरैया निवासी मिथलेश(18),लवकुश (22) व जितेंद्र 20 वर्ष कोथावा से अपने घर जा रहे थे। जैसे ही ऑटो रिक्शा बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र मे कल्यानमन हरैया मार्ग पर कल्यानमन गांव से कुछ दूर पर आगे चल रही ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गया जिससे ऑटो मे बैठे 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
आसपास के राहगीरो ने इसकी सूचना एम्बुलेंस व पुलिस को दी। सूचना पर UP 32 BG 8854 एम्बुलेंस लेकर पहुचे ईएमटी सुनील व पायलेट ने पुलिस की मदद से एम्बुलेंस मे बिठाकर कोथावा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेके आयी। जहा पर चिकित्सको ने हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया।