हरदोई। आर्यावर्त बैंक के शाखा प्रबंधक की तहरीर पर पाली पुलिस ने एक बकायेदार किसान के खिलाफ धोखाधड़ी और बैंक को आर्थिक हानि पहुंचाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। बकायेदार किसान रामस्वरूप पुत्र पंचम ने 2016 में अपनी भूमि को बैंक के पास बंधक रखकर 5 लाख रुपये का ऋण लिया था, जो अब बढ़कर 7 लाख 35 हजार 523 रुपये हो गया है।
शाखा प्रबंधक के अनुसार, बकायेदार रामस्वरूप ने बैंक से ऋष्टा लेने के बाद बंधक रखी जमीन को बेचने या गिरवी रखने का अधिकार खो दिया था, लेकिन फिर भी उसने धोखाधड़ी करते हुए बंधक जमीन के हिस्सों को सीरला और मुन्नी नामक व्यक्तियों को बेच दिया। इसके साथ ही गाटा संख्या 391 के एक हिस्से को नन्ही देवी को बेच दिया।
शाखा प्रबंधक ने पुलिस में तहरीर देकर कहा कि बकायेदार के इस कृत्य से बैंक को आर्थिक नुकसान हो रहा है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया और मामले की जांच शुरू कर दी है। इसके अलावा, आर्यावर्त बैंक पाली शाखा का कुल एनपीए (नॉन-परफॉर्मिग एसेट) 19 करोड़ 25 लाख रुपये है।
शाखा प्रबंधक रवि अवस्थी ने बताया कि बैंक के 867 किसान क्रेडिट कार्ड खाताधारक और 264 मुद्रा लोन खाताधारकों पर 2 लाख रुपये से ज्यादा का बकाया है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में ऐसे बकायेदारों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की जाएगी और उन्हें बकाया राशि चुकाने के लिए बैंक में आकर समाधान करने का अवसर मिलेगा।