हरदोई : कोतवाली शहर क्षेत्र के ऊंचा थोक स्थित विजय कुमार मिश्रा की बेटी स्नेहा मिश्रा (17) ने गुरुवार शाम अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। स्नेहा वेणी माधव इंटर कॉलेज में कक्षा 11 की छात्रा थी। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली शहर पुलिस और सीओ सदर अंकित मिश्रा मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक, स्नेहा को किसी बात पर परिजनों ने डांटा था, जिससे वह मानसिक रूप से आहत हो गई और गहरे अवसाद में चली गई। बताया जा रहा है कि इसी वजह से उसने यह खौ़फनाक कदम उठाया। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस अब मामले के सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।