Hardoi News: आज रविवार (30 जुलाई) को बेंहदर ब्लाक परिसर में अमर शहीद बिस्मिल अशफाक एकता पार्क का उद्घाटन सांसद अशोक रावत, विधायक रामपाल वर्मा व एमएलसी अशोक अग्रवाल ने फीता काटकर किया। उद्घाटन कर पार्क में बनी मूर्तियों का भी अनावरण किया गया। इस दौरान सांसद अशोक रावत ने बेंहदर ब्लॉक में 2 करोड़ 54 लाख 17 हजार रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण भी किया है, उनमें 13 पंचायत घर, 5 गौशालाएं व अन्य योजनाएं शामिल है।
लोकार्पण के बाद ब्लॉक परिसर स्थित सभागार में सांसद व विधायक ने क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों की चर्चा व समीक्षा की। पार्क में स्थित अमर शहीद की मूर्तियों को अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी आलोक कुमार अस्थाना ने अपने निजी खर्चे से बनवाया है। इस दौरान सांसद अशोक रावत ने कहा कि अशफाक और बिस्मिल की शहादत को यह देश कभी नहीं भूल पाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार आम गरीब व जरूरतमंदों के लिए एक से बढ़कर एक कल्याणकारी योजनाएं चला रही है प्रशासन की जिम्मेदारी है कि लोगों को इन योजनाओं के प्रति जागरूक करें वह हर एक जरूरतमंद तक इन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाना सुनिश्चित करें।