शाहाबाद/हरदोई। मझिला थाना क्षेत्र के ग्राम बरी के मजरा ककरहिया निवासी व्यक्ति से उसके प्लॉट में पेड़ लगवाने के व्यापार के लिए पंद्रह लाख की ठगी करने के मामले में पुलिस ने एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की है।
16 दिसंबर 24 को अशफाक अली पुत्र मुसाहब अली निवासी ककरहिया मजरा बरी द्वारा थाना मंझिला पर तहरीर दी गयी कि महेन्द्रपाल पुत्र रामविलास निवासी बबौरी थाना मुहम्मदी जनपद लखीमपुर खीरी सहित दो आरोपियों द्वारा जनपद बिजनौर में पीड़ित से लिप्टिस के पेडों के एग्रिमेंट करने के लिये वादी से 15 लाख रुपया अपने खाते में जमा करा लिये तथा वादी के नाम पर एग्रिमेंट नही किया गया, जब उसने
अपने रुपये की मांग की गई तो उसके साथ गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी गयी।
इस संबंध में पीड़ित की तहरीर के आधार पर थाना मंझिला पुलिस ने नामजद आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी थी। गुरुवार को दोपहर 3:00 बजे थाना मंझिला के उपनिरीक्षक ओम प्रकाश सिंह और पुलिस बल द्वारा उपरोक्त अभियोग से सम्बन्धित आरोपी को गिरफ्तार किया गया। स्थानीय पुलिस द्वारा शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के सार्थक प्रयास किए जा रहे है।