हरदोई: बघौली थाना क्षेत्र के सुन्नी गांव में बारात के दौरान डीजे पर गाना बजाने को लेकर विवाद को लेकर लड़की के ही परिवार के एक युवक ने खाना खा रहे बारातियों पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। घटना में 10 से ज्यादा बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना को लेकर दूल्हन के पिता की ओर से आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
क्या हैं पूरा मामला जाने
सुन्नी गांव में सत्यपाल की बेटी की बारात आई थी। दरवाजे पर डीजे पर गाना बज रहा था। गाने को बदलवाने को लेकर परिवार के ही कुछ लोगों में बहस हो गई। मामला बढ़ता देख मौके पर डायल 112 पुलिस बुलाई गई, जिन्होंने समझाकर मामला शांत करा दिया। लेकिन रात होते-होते विवाद फिर से भड़क गया। रात में बारात का द्वारचार चल रहा था और बाराती पंडाल में भोजन कर रहे थे। इसी बीच परिवार के कल्लू और उनके बेटे रजनीश ने अचानक ट्रैक्टर लेकर पंडाल में घुस गए और पंडाल को रौंद डाला।
इस हादसे में विजयपाल, पूजा, अनुराधा, सुदीप समेत 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस की मदद से कछौना सीएचसी और फिर जिला अस्पताल भेजा गया। सत्यपाल ने बघौली थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।