पाली/हरदोई: पाली नगर के पाली रूपापुर के मुख्य मार्ग पर स्थित कुटुंब सूट एंड साड़ी संसार पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।यह धार्मिक कार्यक्रम सुबह 05 बजे से लेकर देर रात तक चला। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रतिष्ठान के प्रोपराइटर एवं कार्यक्रम के संयोजक दुर्गेश दीक्षित ने लड्डू गोपाल की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित कर परसाद का भोग लगाकर किया।
साथ ही भंडारे का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा नेता कुलदीप मिश्रा ने पूजन अर्चन कर किया। भंडारे में सैकड़ों भक्तगणों ने बड़े ही भक्ति भाव से शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे में श्रद्धालुओं को विभिन्न प्रकार के व्यंजनों को परोसा गया।
इस धार्मिक कार्यक्रम में पूरे दिन भक्तिपूर्ण वातावरण बना रहा। भंडारे में अजीत मिश्रा, लल्ला अवस्थी, राहुल अवस्थी, नमन बेकरी, रामजी दीक्षित कंप्यूटर, कमल पाठक, अखिलेश शुक्ला, महावीर मेडिकल स्टोर शेरा मिश्रा, अंकित मिश्रा, आदि का भरपूर सहयोग रहा।
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव