बरेली: एंटी करप्शन की टीम ने 5 हजार रुपए की घूस लेते बरेली में अमीन को अरेस्ट किया है। बिजली की आर सी की तारीख बढ़ाने पर पीड़ित से यह घूस ली गई है। पीड़ित ने एंटी करप्शन के अधिकारियों से शिकायत की थी। आज एंटी करप्शन की टीम ने अमीन को रंगेहाथ पकड़ लिया। इस दौरान तहसील के कर्मचारियों में अफरा तफरी मच गई।
बरेली मेंं किला थाना क्षेत्र के पंजाबपुरा मोहल्ले के वाले मोहम्मद याकूब पर बिजली का बिल बकाया है। बिजली विभाग ने आरसी जारी कर दी। इस पर पीड़ित याकूब बिजली विभाग के चक्कर काट रहा था। तहसील में तैनात अमीन रामजी शरण लगातार दबाव बनाने लगा कि आरसी कट गई है, इसमें जेल भी जाना पड़ सकता है। जिसमें पहले अमीन ने 20 हजार रुपये मांगे, बाद में 10 हजार रुपये में समझौता हुआ। आज बुधवार को पीड़ित याकूब 5 हजार रुपये लेकर पहुंचा था।
जैसे ही अमीन ने पांच हजार रुपये घूस के लिए तभी एंटी करप्शन की टीम ने अमीन को दबोच लिया। जिसके बाद टीम, अमीन को अरेस्ट करके कोतवाली थाने लेकर पहुंची। जहां बंद कमरे में पूछताछ की। उसके बाद अमीन के खिलाफ भ्रष्टाचार का केस दर्ज कराया जा रहा है।