हरदोई। शाहाबाद तहसील क्षेत्र में पूर्ति निरीक्षक द्वारा क्षेत्र के पेढहत्था के कोटेदार पर आवश्यक वस्तु निवारण अधिनियम के तहत 156 कुंतल सरकारी राशन के गबन की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई गई है। बतातें चलें कि क्षेत्र के ग्राम पेढहथा कुइया के कोटेदार द्वारा सरकारी राशन वितरण की दुकान का 156 कुंतल राशन बेचे जाने का मामला प्रकाश में आते ही पूर्ति विभाग की पोल खुल गई है।
सरकारी राशन में लाखों के गवन का मामला उच्च अधिकारियों के पास पहुंचने पर पूर्ति निरीक्षक द्वारा कोटेदार सोनू के स्टॉक की जांच की गई। जांच के दौरान 156 कुंतल सरकारी राशन गेहूं और चावल गोदाम पर नहीं पाया गया।यह सरकारी राशन का बहुत बड़ा घोटाला साबित हुआ है।
पूर्ति निरीक्षक द्वारा कोटेदार से पूछने के पर कोई संतोषजनक जवाब न मिलने पर उच्च अधिकारियों के निर्देश पर कोतवाली शाहाबाद में राशन विक्रेता के खिलाफ 3 /7 आवश्यक वस्तु निवारण अधिनियम व सरकारी राशन के गवन की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है। तहसील क्षेत्र में यह तो एक बानगी भर है ऐसे तमाम राशन की दुकानें हैं जहां पर गरीबों के हक पर लूट मची हुई है।