पाली/हरदोई: बुधवार को सवायजपुर में हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत एसडीएम संजय कुमार अग्रहरि के नेतृत्व में देश प्रेम की भावना से एक विशाल तिरंगा रैली तहसील परिसर से निकाली गई। एसडीएम ने रैली का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।
रैली में एसडीएम संजय कुमार अग्रहरि के साथ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, अधिवक्ता, पुलिस कर्मी एवं तहसील कर्मचारियों आदि ने कंधे से कंधा मिलाकर मुख्य मार्गों से होते हुए देश भक्ति के जयकारों के साथ तिरंगा यात्रा रैली में शामिल सभी लोग तिरंगा यात्रा का आनंद लेते नजर आए। इस दौरान सभी लोगों ने देश भक्ति के जयकारे लगाए।
देश भक्ति के जयकारों की गूँज से पूरा सवायजपुर देश भक्ति से ओतप्रोत हो गया। एसडीएम सवायजपुर ने बताया कि तिरंगा रैली का उद्देश्य जन -जन में देश प्रेम की भावना जागृत करते हुए हर घर तिरंगा अभियान में सभी की सहभागिता कराना है।उन्होंने वीर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि उन महान पुरुषों ,शहीदों की बदौलत जो आजादी मिली है,उसे हमें अक्षुण बनाये रखना है।
उन्होंने कहा कि तिरंगा हम 140 करोड़ भारतीयों की शान है। तिरंगा यात्रा रैली में अधिवक्ता संघ के वर्तमान अध्यक्ष,पूर्व अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष उदय राज सिंह, थाना प्रभारी निरीक्षक, सीडीपीओ, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता महिलाओं ,तहसील कर्मचारियों सहित सैकड़ों समाजसेवियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
रिपोर्ट- जनार्दन श्रीवास्तव