गोरखपुर: उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 15 अक्तूबर को दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आएंगे। वह गोरखनाथ मंदिर में 15 अक्तूबर की शाम 5 बजे नवरात्र के लिए कलश की स्थापना करेंगे। 16 अक्तूबर को अपराह्न तीन बजे ज्ञान डेयरी प्लांट का उद्घाटन करेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नगर निगम के 189 विकास कार्यों का शिलान्यास और 114 कार्यों का लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा सीएम योगी की मौजूदगी में नेशनल थर्मल पॉवर कॉरपोरेशन (एनटीपीसी) और नगर निगम के बीच कूड़े से चारकोल बनाने के प्लांट की स्थापना के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर होगा। नगर निगम के कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बैंक रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के परिसर में पहुंचेंगे। वह यहां बैंक के शताब्दी वर्ष समारोह में शामिल होंगे।
गोरखपुर दौरे के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को दोपहर तीन बजे गीडा के सेक्टर 26 में मेसर्स सीपी मिल्क एंड फूड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड (ज्ञान डेयरी) के प्लांट का लोकार्पण करेंगे। इस परियोजना में 113.80 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है। इससे 300 लोगों के लिए प्रत्यक्ष और 1500 लोगों के लिए परोक्ष रोजगार सृजित हुआ है। इस डेयरी प्लांट की स्थापना भूखण्ड प्राप्त करने के 15 माह के भीतर हुआ है। डेयरी की इस परियोजना से पशुपालकों की आय में भी वृद्धि होगी।
गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी कमलनाथ ने बताया कि गोरखनाथ मंदिर में 15 अक्तूबर की शाम 5 बजे कलश स्थापना होगा। 22 अक्तूबर को निशा पूजन व हवन और 23 अक्तूबर को महानवमी व्रत है, जिसमें सुबह 8:30 बजे कन्या पूजन का कार्यक्रम होगा।