गोंडा: जिले में एंटी करप्शन टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम पंचायत अधिकारी विजय कुमार को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई देवीपाटन मंडल की एंटी करप्शन टीम और नगर कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने की। ग्राम पंचायत अधिकारी विजय कुमार ने खरहाटिया गांव के ग्राम प्रधान मनीष वर्मा से इंटरलॉकिंग के 2 लाख रुपये के भुगतान के बदले 10 हजार रुपये रिश्वत मांगी थी।

ग्राम प्रधान मनीष वर्मा ने 30 दिसंबर को गोंडा एंटी करप्शन थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई, जिसमें अधिकारी द्वारा रिश्वत मांगने की बात कही गई। एंटी करप्शन टीम ने ग्राम प्रधान मनीष वर्मा के सहयोग से योजना बनाकर कार्रवाई की। गिरफ्तार ग्राम पंचायत अधिकारी को देवीपाटन मंडल एंटी करप्शन टीम द्वारा नगर कोतवाली ले जाया गया। वहां उनसे पूछताछ की जा रही है। उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। टीम ने आरोपी का मेडिकल परीक्षण कराकर उसे जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।