गाजियाबाद. यूपी के गाजियाबाद में आने वाले शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक यूट्यूबर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। यूट्यूबर पर आरोप है कि उसने अपने यूट्यूब चैनल पर भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के निधन की झूठी खबर फैलाई है। गाजियाबाद के शालीमार थाना क्षेत्र के निवासी राजेश सिंह ने पुलिस को लिखित में शिकायत दी थी कि ‘सबसे तेज खबर न्यूज लाइव टीवी’ नाम के यूट्यूब चैनल पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के निधन की झूठी खबर चलाई है।
इस खबर के बाद से राजनाथ सिंह के समर्थकों में गुस्सा देखने को मिला है। वहीं लोगों ने इसका विरोध भी जताया है। इस शिकायत में याचक ने आरोपी को गिरफ्तार करने की भी मांग की है। हालांकि पुलिस ने अब इस शिकायत पर एक्शन लेते हुए यूट्यूब चैनल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। अब इस मामले की जांच की जाएगी।
बता दें कि अब साइबर पुलिस भी अफवाहें फैलाने वाले सोशल मीडिया अकाउंट्स पर नजर रखती है। साथ ही शिकायत मिलने के बाद तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की जाती है।