गाजीपुर: गाजीपुर के धामूपुर स्थित परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद विद्यालय का नाम बदलकर पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय करने का बहुजन महापंचायत ने विरोध किया है। बहुजन महापंचायत के संस्थापक हसीन अहमद सिद्दीकी ने इसे शहीदों का अपमान करार दिया है।
उन्होंने कहा कि 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में अमेरिका के अजय समझे जाने वाले सात पैटन टैंकों को धवस्त करने वाले परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद का नाम हटाया जाना अत्यंत दुखद है। जबकि वीर अब्दुल हमीद इसी विद्यालय के विद्यार्थी थे। आज भी विद्यालय के रजिस्टर में उनका नाम अंकित है।
उन्होंने ने कहा कि प्रदेश और केंद्र की भाजपा सरकार लगातार देश के लिए शहीद वीरों और महान महापुरुषों का लगातार अपमान कर रही है। अब वीर अब्दुल हमीद विद्यालय का नाम बदला गया। उन्होंने प्रदेश सरकार से वीर अब्दुल हमीद विद्यालय का नाम नहीं बदलने की अपील की है.