फिरोजाबाद: फिरोजाबाद में बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए आरसेटी द्वारा एक प्रशिक्षण शिविर शुरू किया जा रहा है, जिसमें युवाओं को फ्रिज और एसी रिपेयरिंग की ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके साथ ही युवाओं को प्रशिक्षण मिलने के बाद स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा। संस्था द्वारा यह प्रशिक्षण 30 दिनों तक दिया जायेगा, जिसमें 32 युवाओं का चयन इस ट्रेनिंग के लिए किया जाएगा।
फिरोजाबाद के उसाइनी पर स्थित आरसेटी यानी भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक रमण कांत त्यागी ने जानकारी देते हुए कहा कि फिरोजाबाद में आरसेटी द्वारा एक प्रशिक्षण कैंप का आयोजन शुरू किया जा रहा है, जिसमें बेरोजगार घूम रहे युवक और युवतियों को हुनरमंद बनाया जाएगा। फ्रिज और एसी बनाने की ट्रेनिंग लेकर स्वरोजगार से जुड़ सकेंगे। इस ट्रेनिंग को प्राप्त करने के बाद युवक और युवतियां अपना बिजनेस आसानी से शुरु कर सकेंगे।
इतना ही नहीं इस ट्रेंनिंग को पूरा करने के बाद जो युवक और युवतियां अपना बिजनेस शुरु करना चाहते हैं, लेकिन आर्थिक व्यवस्था ठीक नहीं है, ऐसे युवाओं को बिजनेस शुरू करने के लिए लोन की भी सुविधी उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं यह प्रशिक्षण फ्री है, जिसमें युवक और युवतियां प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं। उसाइनी पर स्थित आरसेटी द्वारा शुरु किए जा रहे है इस प्रशिक्षण में एक बार में लगभग 32 युवक और युवतियां प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं।