फिरोजाबाद:- टूंडला थाना क्षेत्र के गांव मोहम्मदाबाद में सोमवार को उस वक्त सनसनी फैल गई जब पूर्व जिला पंचायत सदस्य की सरे बाजार दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि इस वारदात के पीछे पुरानी रंजिश कारण मानी जा रही है।
ग्राम मोहम्मदाबाद में हुए इस हमले को एक दबंग ने खुलेआम अंजाम दिया और पूर्व पंचायत सदस्य को कई गोलियां मारकर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिए।
घटना की सूचना पर आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित, एसपी सिटी रवि शंकर प्रसाद और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने कहा है कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। मामले में जांच तेजी से चल रही है।