फिरोजाबाद: फिरोजाबाद के मक्खनपुर इलाके में रविवार शाम पुलिस और ₹50 हजार के इनामी बदमाश नरेश पंडित के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान एएसपी अनुज चौधरी की बुलेटप्रूफ जैकेट पर गोली लगी. गनीमत रही कि वे बाल-बाल बच गए. मुठभेड़ में पुलिस ने बदमाश नरेश पंडित को मार गिराया.
नरेश और उसके साथियों ने मिलकर करोड़ों रुपये के कैश को हाईवे पर लूट लिया था. ये कैश कानपुर से आगरा ले जाया जा रहा था. पुलिस ने मामले में पहले ही अरेस्ट कर लिया था. इस दौरान उनके कब्जे से कब्जे से 1 करोड़ 53 हजार 10 रुपये नकद, दो कारें, 55 हजार का आईफोन, एक लाख रुपये कीमत की बाइक और असलाह बरामद किए थे.