फतेहपुर: औंग थाना क्षेत्र के आशापुर ओवरब्रिज पर मंगलवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। कानपुर से फतेहपुर आ रही एक तेज रफ्तार रोडवेज बस खड़े ट्रेलर में पीछे से जा घुसी। हादसे में बस चालक समेत 8 यात्री घायल हो गए हैं, जिनमें चालक सहित दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रेलर दूसरी लेन में पहुंच गया और डिवाइडर से टकरा गया। हादसे के बाद रोडवेज बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई है। शुरुआती जांच में तेज रफ्तार को हादसे की वजह माना जा रहा है।