फतेहपुर: फतेहपुर में एंटी करप्शन टीम कानूनगो को 7 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दबोचा है। कानूनगो से परेशान किसान ने एंटी करप्शन टीम प्रयागराज से शिकायत की थी। सदर कोतवाली क्षेत्र के कांधी सर्किल के कानूनगो रामशरण सिंह वैसे तो जिले के बिंदकी तहसील क्षेत्र के पहरवापुर मजरे कोरसम गांव के रहने वाले हैं। वर्तमान समय में चौडगरा बिंदकी में अपना निवास स्थान बनाए हुए हैं।
रिश्वतखोर कानूनगो रामशरण सिंह से भरसवा गांव के किसान कंचन पुत्र शिवराम अपनी जमीन की नाप करने के लिए कई दिनों से तहसील के चक्कर काट रहा था और कानूनगो से जमीन की नाप करने के लिए बार-बार गुहार लगाता रहा। लेकिन रिश्वतखोरी का भूत कानूनगो पर इस कदर हावी रहा कि वह बिना रिश्वत लिए जमीन की नाप करने को तैयार नहीं हुए। थक हारकर पीड़ित किसान एंटी करप्शन प्रयागराज टीम के समक्ष प्रस्तुत हुआ और अपनी पूरी व्यथा बताई। जिस पर एंटी करप्शन प्रयागराज की टीम ने कानूनगो को रंगे हाथ पकड़ने की योजना बनाई और उसके बाद किसान द्वारा रिश्वत देने के लिए कानूनगो को बुलाया गया।
रिश्वत मिलने के लालच में कानूनगो सहिली चौराहा पहुंच गया। जहां पर कानूनगो द्वारा मांगे गए रिश्वत के सात हजार रुपए किसान ने दिए। तभी एंटी करप्शन प्रयागराज की टीम ने रिश्वतखोर कानूनगो को रंगे हाथ दबोच लिया। कानून को ट्रैप करने वाली टीम में प्रभारी टीम निरीक्षक ठाकुरदास, निरीक्षक उपेंद्र सिंह, रविंद्र सिंह,सुरेंद्र सिंह यादव, हेड कांस्टेबल प्रदीप कुशवाहा, राकेश भारती, लकांस्टेबल सुनील यादव, दीपक शुक्ला,वेद प्रकाश मिश्रा, लालता मिश्रा और सनोज यादव शामिल रहे।