Etawah News: इटावा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक विवाहित महिला अपने दो मासूम बेटियों को साथ लेकर अपने चचिया ससुर के साथ फरार हो गई। घटना के बाद पति ने पुलिस से गुहार लगाई है और पत्नी को ढूंढकर लाने वाले को 20 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।
पीड़ित पति का कहना है कि उसकी पत्नी अचानक दोनों बेटियों को लेकर घर से गायब हो गई, और बाद में पता चला कि वह अपने रिश्ते में लगने वाले चचिया ससुर के साथ भागी है। इस घटना से परिवार में तनाव का माहौल है।
पीड़ित ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस से जल्द कार्रवाई की मांग की है। साथ ही सोशल मीडिया पर भी अपील करते हुए उसने पत्नी की सूचना देने वाले को इनाम देने का ऐलान किया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और जल्द ही कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।