इटावा: महाकुंभ से वापस लौट रही श्रद्धालुओं से भरी बस की ट्रक से भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भयावह थी कि बस में बैठी सवारियों में कोहराम मच गया, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई और करीब 24 अन्य यात्री घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसमें दो को सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
जिलाधिकारी ने बताया कि घटना की जानकारी परिवार के सदस्यों को दे दी गई है। घटना फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र की है। प्रयागराज संगम से वापस नोएडा आ रही बस और ट्रक में टक्कर हो गई। घटना के समय बस यात्री आराम कर रहे थे। हादसे की सूचना पाकर मौके पर फ्रेंड्स कॉलोनी थाना पुलिस पहुंच गई। जहां रात राहत और बचाव कार्य चलाया गया। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से दो श्रद्धालुओं को सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलने पर डीएम और एसएसपी भी मौके पर पहुंच गए। घटना की जानकारी घरवालों को दे दी गई है।