लखनऊ: आज कमला परिवार में एक अति महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया, कि अब चुनाव आचार संहिता समाप्त होने के पश्चात लघु फिल्म की शूटिंग शुरू किया जाना नितान्त आवश्यक है अन्यथा मुझे लगता है कि “कमला प्रोडक्शन्स प्राइवेट लिमिटेड, लखनऊ” ने जो भी अपनी पहचान बनाई है वो शैने शैने विलुप्त होती जा रही है।
इन तथ्यों को दृष्टिगत रखते हुए स्थाई रूप से इस मामले पर गंभीरता पूर्वक विचार विमर्श कर इसे तात्कालिक रूप से शुरू किया जाना नितान्त आवश्यक है।
पूर्व की भांति ही प्रति सप्ताह में एक निर्धारित समय में शूट किया जाना चाहिए जोकि kamla4u नामक यू ट्यूब चैनल पर प्रसारित किया जाए। जून 2024 के प्रथम सप्ताह के शनिवार और रविवार जोकि 08 और 09 जून को किया जाएगा और फिर प्रत्येक सप्ताह इसी दिन कमलापुरम स्टूडियो, लखनऊ में किया जाना आवश्यक है। यह समस्त जानकारी कमला परिवार लखनऊ के कार्यक्रम निदेशक इरशाद अहमद खान ने दी है।