Delhi: गृह मंत्रालय (MHA) के निर्देश पर मंगलवार को देशभर में आयोजित मॉक ड्रिल के तहत राजधानी दिल्ली के प्रमुख वाणिज्यिक केंद्र कनॉट प्लेस में ब्लैकआउट किया गया। इस दौरान सभी दुकानों, कार्यालयों और प्रतिष्ठानों में लाइटें बंद कर दी गईं और नागरिकों से सहयोग की अपील की गई।
मॉक ड्रिल का उद्देश्य आपातकालीन स्थिति, विशेषकर युद्ध या आतंकी हमले जैसे हालात में नागरिकों और एजेंसियों की तैयारी का परीक्षण करना था। ब्लैकआउट के दौरान सुरक्षा बलों की तैनाती, ट्रैफिक नियंत्रण और आवश्यक सेवाओं की निगरानी भी की गई। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की कि ऐसे अभ्यासों में सहयोग करें ताकि वास्तविक आपदा की स्थिति में जान-माल की हानि को न्यूनतम किया जा सके।