Lakhimpur News: भीरा नगर पंचायत में खेल मैदान पर कई सरकारी विभाग में तैनात एवं अन्य लोगों का कब्जा, भीरा नगर पंचायत के लेखपाल व अन्य अधिकारियों ने मोटी रकम लेकर बराबरी की हिस्सेदारी लेकर खेल मैदान, कब्रिस्तान, खलिहान, काज़ी हाऊस (गौशाला) अंबेडकर पार्क, व खाद के गड्ढे पर दी सरकारी आवास बनने व रहने खेती करने की स्वीकृति।
जहां सूबे के मुख्यमंत्री अवैध कब्जे के खिलाफ अभियान चला रहे हैं, वही भीरा नगर पंचायत में कई वर्षों से कब्जा हटाने में भू माफियाओं के आगे असफल दिख रहे अधिकारी, बच्चो की प्रतिभा व खेलने का मैदान व अन्य भूमि हुई भू माफिया की शरण में कैद। आखिर कब नगर पंचायत में खेल मैदान, कब्रिस्तान, खलिहान, काज़ी हाउस (गौशाला) पर से हटेगा अतिक्रमण या यूं ही अतिक्रमण पर मेहरबान रहेंगे मोटी रकम लेकर आला अधिकारी।
कुछ खेल प्रेमी, व समाज सुधारक, गऊ प्रेमी और मुस्लिम समाज के लोग जा सकते हैं हाईकोर्ट की शरण में अगर नहीं हटाया कब्जा तो अधिकारियों को देना होगा कोर्ट में जवाब, जबकि भीरा पंचायत को लेकर करोड़ों रुपए के गबन के आरोप आला अधिकारियों पर लगते आए है सूत्रों के हवाले से पता चला है की रकम करोड़ों में है हिस्सा भी बराबरी का तय हो गया है कभी भी माननीय न्यायालय आपने सम्मुख तलब कर भ्रष्टाचारियों से पूछने से लेकर उनकी नौकरी के समय की संपत्ति व अब की संपत्ति की जांच उनके परिवार की करा सके है आय से अधिक सम्पत्ति में तलब किए जा सकते है।