हरदोई। रिश्वत लेने के मामले में बालामऊ जंक्शन के सीनियर सेक्शन इंजीनियर दिनेश कुमार सोमवार तक हो सकते हों निलंबित।
बालामऊ रेलवे स्टेशन से सीबीआई ने सीनियर सेक्शन इंजीनियर दिनेश कुमार को 10 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ किया था गिरफ्तार
-सीनियर सेक्शन इंजीनियर पर आरोप है कि जमीन की पैमाइश कराने के एवज़ में सीनियर सेक्शन इंजीनियर दिनेश कुमार 20 हजार रिश्वत की मांग कर रहे थे
-इस मामले में बांगरमऊ निवासी एक शख्स द्वारा सीबीआई लखनऊ से शिकायत की थी
-पीड़ित की शिकायत पर शुक्रवार के शाम को सीबीआई ने सीनियर सेक्शन इंजीनियर के कार्यालय पर छापेमारी कर सीनियर सेक्शन इंजीनियर को गिरफ्तार किया था
-इस दौरान सीबीआई कई अहम दस्तावेज भी अपने साथ ले गई थी
-सीबीआई द्वारा बांगरमऊ स्थित ग्राम पलिया निवासी शोभित सिंह की शिकायत थी कि वह लखनऊ रोड पर मालती सचान का भूखंड खरीदना चाहता है करीब 70 फीट दूरी पर रेलवे के पिलर लगे हैं
-शोभित सिंह द्वारा सीनियर सेक्शन इंजीनियर को भूमि की पैमाइश व सीमांकन जानने के लिए 2 फरवरी को एक प्रार्थना पत्र दिया था
रिपोर्ट- सईद अहमद