पाली/हरदोई: अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक केशव चंद्र गोस्वामी द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिससे अपराध और अपराधियों पर लगाम लग सके। जिसके क्रम में सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिए गये। इस निर्देश का पालन करते हुए पुलिस अपराधियों पर कार्यवाही करते हुए नजर आ रही है।
पाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के दरियापुर की तरफ से एक संदिग्ध व्यक्ति आ रहा है ।उसके पास नाजायज तमंचा है। पुलिस ने गर्रा नदी पुल के आगे पेट्रोल टंकी के निकट चेकिंग अभियान चलाया।शाहाबाद मार्ग की ओर से एक व्यक्ति पैदल आ रहा था। पुलिस ने उसको रोकने का प्रयास किया तो वह व्यक्ति खेतों की ओर भागने लगा।
वहीं पुलिस को शक होने पर पुलिस ने उसे दौड़ाकर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसकी जामा तलाशी ली तो उसके पास से 315 बोर का एक तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। आपको बता दें कि रविवार को थाना पाली प्रभारी निरीक्षक सहित पुलिस टीम ने रात्रि गश्त के दौरान एक नफर वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता पाई।
काफी दिनों से यह व्यक्ति पुलिस से आंख मिचौली खेल कर फरार चल रहा था। रविवार को पाली पुलिस ने थाना क्षेत्र के पाली कस्बे के मोहल्ला सराय सैफ निवासी नफर अभियुक्त बृजेश मिश्रा उर्फ बीरू (30) पुत्र शिवशरण को मुखबिर खास की सूचना पर पुल के आगे पेट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस द्वारा जामा तलाशी लेने पर गिरफ्तार नफर अभियुक्त के पास से 315 बोर का तमंचा और 315 बोर का जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने अभियुक्त को थाने लाकर विधिक कार्यवाही करके उसे जेल भेज दिया।
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव