लखनऊ: हजरतगंज थाने में सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। पुलिस आईपी एड्रेस के जरिए आरोपी के बारे में जानकारी जुटाने में लगी हुई है।
ऐशबाग चित्ताखेड़ा निवासी सतनाम सिंह उर्फ लवी का आरोप है कि @anarkaliofara हैण्डल से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट जारी की गई है। जिसमें मुख्यमंत्री के लिए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया गया है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किए गए इस पोस्ट को लेकर सतनाम सिंह ने हजरतगंज कोतवाली में तहरीर दी। इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि वैमनयस्ता फैलाने, धमकी, अपशब्द बोलने और आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।