World Cup 2023: आज शुक्रवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम (Ikana Stadium) में क्रिकेट विश्वकप की ट्रॉफी नजर आएगी। शाम 4 बजे विश्वकप की तैयारियों पर चर्चा के दौरान उसको दिखाया जाएगा। इससे पहले साल 2011 में विश्वकप ट्रॉफी आई थी। उस समय भी आयोजन भारत में हुआ था। भारतीय टीम साल 2011 में विश्न विजेता भी बनी थी।
उसके बाद हुए दो विश्व कप 2015 और 2019 में टीम का सफर सेमीफाइनल तक ही पहुंच पाया है। ऐसे में इस बार टीम को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। अपने देश में प्रतियोगिता का आयोजन करा विश्वकप जीतने वाला भारत पहला देश बना था। साल 2015 में ऑस्ट्रेलिया और 2019 में इंग्लैंड को जीत मिली थी। लेकिन इसकी शुरुआत साल 2011 में भारत से हुई थी। उससे पहले कभी भी आयोजक देश विश्वकप नहीं जीत पाया था।
लखनऊ में तीन दिन रहेगी ट्रॉफी
बताया जा रहा है कि पहले दिन इकाना में ट्रॉफी को रखने के बाद उसको शहर के एक निजी मॉल में शनिवार और रविवार को भी आम लोगों के लिए रखा जाएगा। जहां वह इसको देख सकेंगे। लखनऊ समेत देश के नौ शहरों में इस बार विश्व कप के मैचों का आयोजन किया जाएगा। इसमें 5 मैच लखनऊ में खेले जाएंगे। जहां भारतीय टीम इंग्लैंड के साथ अपना एक मैच खेलेगी। अक्टूबर- नवंबर के बीच मैचों का आयोजन होगा।
लखनऊ में तीसरी बार पहुंचेगी ट्रॉफी
क्रिकेट वर्ल्डकप की ट्रॉफी (Cricket World Cup Trophy) लखनऊ में तीसरी बार पहुंचेगी, सबसे पहले 2003 विश्व कप से पहले लखनऊ आई थी। उसके बाद 2011 वर्ल्ड कप से पहले 14 अक्टूबर 2010 को लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में इसे लाया गया था। उस दौरान 1983 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य मदनलाल इसे लेकर लखनऊ पहुंचे थे, तब ट्रॉफी को देखने के लिए स्टेडियम में प्रशंसकों का जमावड़ा लग गया था और इस बार भी कुछ ऐसा ही होने की उम्मीद है।