IPL 2025: महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने जब अपना पहला आईपीएल खिताब जीता था, तब वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) का जन्म नहीं हुआ था. धोनी के आईपीएल का पहला खिताब जीतने के दो साल बाद वैभव सूर्यवंशी का जन्म बिहार के समस्तीपुर में हुआ, जो धोनी के गृहनगर रांची से बहुत दूर नहीं है.
खैर, हम बात करते हैं वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) के संस्कार की, जिसने धोनी की टीम के खिलाफ पचास रनों की पारी खेली और मैच जिताया, उसके बाद वैभव सूर्यवंशी ने धोनी के पैर छुए. फिर क्या सोशल मीडिया पर वैभव के संस्कार की खूब चर्चा होने लगी.
मैच जीतने के बाद आरआर के खिलाड़ी सीएसके के अपने साथियों से हाथ मिलाने के लिए लाइन में खड़े हो गए. जब सूर्यवंशी की बारी धोनी से हाथ मिलाने की आई, तो उन्होंने झुककर एक हाथ से सीएसके कप्तान के पैर छुए, जबकि धोनी ने चेहरे पर शर्मीली मुस्कान के साथ दूसरे हाथ को थाम रखा था. वहीं, सीएसके बनाम आरआर मैच के बाद सूर्यवंशी की तरफ से धोनी के पैर छूने की तस्वीरें और वीडियो जंगल में आग की तरह वायरल हो गईं.