CRPF Recruitment 2024: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने सब-इंस्पेक्टर/मोटर मैकेनिक (लड़ाकू) के पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार सीआरपीएफ की आधिकारिक वेबसाइट crpf.gov.in पर जाकर 9 अक्टूबर से 60 दिनों के भीतर अप्लाई कर सकते हैं।
CRPF Recruitment 2024: आयु सीमा
कोई भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनकी अधिकतम आयुसीमा 56 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। तभी वे आवेदन करने के लिए योग्य होंगे।
CRPF Recruitment 2024: योग्यता
उम्मीदवार के पास मैकेनिक मोटर वाहन में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) से दो साल का सर्टिफिकेट या तीन साल का नेशनल/स्टेट अपरेंटिसशिप सर्टिफिकेट होना चाहिए। साथ ही संबंधित ट्रेड में कम से कम तीन साल का प्रैक्टिकल नॉलेज होना चाहिए। उम्मीदवार की मेडिकल कैटेगरी SHAPE-I में फिटनेस होनी चाहिए।
CRPF में चयन पर कितनी मिलेगी सैलरी
जिस किसी भी उम्मीदवार का चयन इन पदों के लिए होता है, तो उन्हें सैलरी के तौर पर 35,400 से 1,12,400 रुपये प्रतिमाह भुगतान किया जाएगा। उम्मीदवारों को नोटिफिकेशन में दिए गए निर्धारित फॉर्मेट में आवेदन फॉर्म को भरना होगा। आवेदन फॉर्म के साथ आवश्यक डॉक्यूमेंट्स को इस पते पर भेजना होगा…….
डीआईजी (स्थापना), महानिदेशालय, सीआरपीएफ,ब्लॉक नंबर-1, सीजीओ कॉम्प्लेक्स,लोधी रोड, नई दिल्ली-110003
सीआरपीएफ के लिए अन्य जानकारी