Henley Passport Index 2025: दुनिया के सबसे प्रभावशाली पासपोर्ट की वार्षिक रैंकिंग जारी हो गई है, और इस बार अमेरिका को बड़ा झटका लगा है. हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2025 के मुताबिक, अमेरिकी पासपोर्ट दो दशकों में पहली बार टॉप-10 की सूची से बाहर हो गया है.
इस साल अमेरिका 12वें पायदान पर फिसल गया है और मलेशिया के साथ संयुक्त रूप से यह स्थान साझा कर रहा है. दोनों देशों के नागरिक 180 देशों में बिना वीजा या वीजा-ऑन-एराइवल सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. पिछले वर्ष यानी 2024 में अमेरिका सातवें स्थान पर था.