शाहजहांपुर: जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने सीएमओ कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। सर्वप्रथम उन्होंने बायोमैट्रिक इंस्टॉलेशन की गतिमान प्रक्रिया के विषय में जानकारी ली। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर0के0 गौतम को निर्देश दिये कि खराब इमारत के स्थान पर नई इमारतें बनाने हेतु प्रस्ताव बनाकर भेजें।
उन्होंने अस्पताल में रखी जर्जर अलमारी को बदलवाने,टूटे- फूटे तथा बंद पड़े शौचालय एवं पार्किंग की बदहाल व्यवस्था को देखकर नाराजगी व्यक्त की। तथा ए ओ /नाजीर का जवाब तलब करने के निर्देश दिए साथ ही बंद पड़े शौचालय को पुनः संचालित करने हेतु निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने टीबी क्लीनिक का भी निरीक्षण किया। क्लीनिक में स्थित डॉटस सेंटर जाकर उन्होंने मरीजों से अस्पताल में मिल रहे इलाज के बारे में फीडबैक लिया। मरीजों से मिलने वाला फीडबैक संतोषजनक रहा। जिलाधिकारी ने मरीजों को वितरित की जाने वाली पोषण सामग्री को भी देखा और सामग्री वितरण रजिस्टर का भी निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने अस्पताल में स्थित हेल्थ एटीएम का निरीक्षण एवं हेल्थ एटीएम के संचालन की प्रक्रिया के विषय में भी जानकारी ली।वहां पर उपस्थित मरीजों से अस्पताल में मिल रहे इलाज के विषय में फीडबैक लिया। जिलाधिकारी ने जिला कुष्ठ अधिकारी कार्यालय का भी निरीक्षण किया। कार्यालय में व्याप्त गंदगी को देखकर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की तथा साफ सफाई हेतु निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने कुष्ठ रोगियों को मिलने वाली मदद सामग्री के वितरण के विषय में जानकारी ली तथा वितरण रजिस्टर को भी देखा। इसके उपरांत जिलाधिकारी महोदय जिला वैक्सीन भंडार पहुंचे और वहां पर वैक्सीन्स के रखरखाव का निरीक्षण किया। डीएम ने सभी दस्तावेजों को सुव्यवस्थित यथा स्थान रखने के निर्देश दिए हैं।
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव