नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी ने 19 सितंबर को वॉट्सऐप चैनल ज्वाइन किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चैनल में अपने पहले मैसेज में लिखा, ‘वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़कर रोमांचित हूं! यह निरंतर बातचीत की हमारी यात्रा में एक और कदम है। आइए यहां जुड़े रहें ! यहां नए संसद भवन की एक तस्वीर है…’
बात करें प्रधानमंत्री के वॉट्सऐप चैनल के फॉलोवर्स की तो 8 लाख 88 हजार 745 से ज्यादा लोगों ने फॉलो कर लिया है। वॉट्सऐप ने हाल ही में यह फीचर रोलआउट किया है। यह फीचर वॉट्सऐप यूजर्स को वन-वे ब्रॉडकास्ट चैनल शुरू करने और बड़ी संख्या में लोगों से जुड़ने की अनुमति देता है।वॉट्सऐप चैनल के फॉलोअर्स के तौर पर आप मैसेज नहीं भेज सकते हैं। हालांकि इमोजी के जरिए रिएक्ट कर सकते हैं। प्रतिक्रियाओं की कुल संख्या को भी देख सकते हैं।