पाली/हरदोई: माह के अंतिम शनिवार को पाली थाने पर अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) दुर्गेश सिंह व शाहाबाद उपजिलाधिकारी पूनम भास्कर की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में लोगों ने पहुंचकर अपनी -अपनी समस्याएं रखीं। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस से संबंधित जन समस्याओं के निस्तारण करने को संबंधित अधिकारियों को पहली प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।
इस मौके पर दोनों अधिकारियों ने बारी-बारी से फरियादियों की समस्याओं को सुना। कुछ समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। कुछ समस्याओं को लेकर अपने- अपने अधिनस्थों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि एक सप्ताह के अंदर सभी प्रार्थना पत्रों का हर हाल में निस्तारण कर दिया जाये। इसमें किसी कर्मचारी ने लापरवाही की तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश सिंह ने पुलिस स्टॉफ को निर्देश देते हुए कहा कि पीड़ित व्यक्ति थाने पर आये तो उसका सम्मान करें साथ ही उसकी बात सुनकर उसकी समस्या का अति शीघ्र समाधान करें। इस अवसर पर शाहाबाद क्षेत्राधिकारी हेमंत उपाध्याय, सवायजपुर तहसील के नायब तहसीलदार रिजेश कुमार, प्रभारी निरीक्षक अरविन्द कुमार राय ,उपनिरीक्षक रामअवतार के अलावा काफी संख्या में पुलिस व राजस्व कर्मचारी व फरियादी मौजूद रहे।
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव