नई दिल्ली। मोदी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल का अंतिम बजट पेश कर रही है। निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) चुनावी साल होने के चलते अपने अंतरिम बजट में कई लोकलुभावन घोषणाएं कर रही हैं। इस बजट से आम आदमी को भी कई उम्मीदें हैं। बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपनी सरकार की उपलब्धियों पर भी बात की।
बता दें कि चुनावी साल होने के चलते ये पूर्ण बजट की जगह अंतरिम बजट है। वित्त मंत्री सीतारमण का ये पहला अंतरिम बजट भी है। संसद में अंतरिम बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि “कोविड के बावजूद हमने पीएम आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 3 करोड़ घर बनाने का काम पूरा किया है। 2 करोड़ घर अगले 5 साल में और बनाए जाएंगे।”
इसके साथ ही वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार योग्य मध्यम वर्ग के लिए अपना घर खरीदने या बनाने के लिए एक आवास योजना शुरू करेगी। प्रधानमंत्री आवास योजना में दो करोड़ घर और बनेंगे। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि देश की इकोनॉमी सही दिशा में है। पारदर्शी शासन पर हमारी सरकार का फोकस है। वित्त मंत्री 20 मिनट तक केंद्र सरकार की योजनाएं गिनाईं और भारत के विकास की रफ्तार पर चर्चा की। निर्मला ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अगले 5 साल में ग्रामीण इलाकों में दो करोड़ और घर बनाए जाएंगे।