हरदोई: लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 में स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता एवं मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी महोदय के मार्गदर्शन में सोमवार को जनपद के समस्त विकास खण्डों के 195 मतदान केंद्रों में चुनाव पाठशाला का आयोजन किया गया।
उक्त चुनाव पाठशाला में बूथ लेवल पर बूथ जागरूकता समूह द्वारा बूथ के मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक, प्रेरित एवं प्रशिक्षित किया गया और बताया गया कि प्रत्येक व्यक्ति के मतदान करने से लोकतंत्र मजबूत होता है। चुनाव लोकतंत्र का पर्व होता है, जिसमें सभी को बढ-चढ कर हिस्सा लेना चाहिए । मतदान प्रतिशत अच्छा होने से जनता के अनुरूप अच्छी सरकार चुनकर आती है।
चुनाव पाठशाला के दौरान मतदाताओं को शतप्रतिशत मतदान करने एवं मतदान कराने की शपथ दिलाई गयी एवं बूथ स्तर पर रैली भी निकाली गयी। उक्त अवसर पर मतदाता जागरूकता से सम्बन्धित कैलेण्डर एवं पम्पप्लेट का भी वितरण किया गया।
ग्राम पंचायत भिठारी विकास खण्ड बावन में आयोजित चुनाव पाठशाला के कार्यक्रम में डा० नन्द किशोर, उप कृषि निदेशक/नोडल अधिकारी स्वीप, हरदोई, ने मतदाताओं को लोकतंत्र में उनके मत की अहमियत को बताते हुए सभी से अपील कि वह अपने ग्राम पंचायत के समस्त मतदाताओं को 13 मई 2024 को मतदान केन्द्र पर ले जाकर मतदान अवश्य कराएं।
खण्ड विकास अधिकारी बावन डॉ रामप्रकाश ने मतदाताओं से अपील की। सशक्त लोकतंत्र में हर व्यक्ति की भागीदारी अवश्यक होती है अतः समस्त मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए मतदान अवश्य करें।
उक्त अवसर पर उपस्थित मतदाताओं को मतदान करने की शपथ दिलायी और मतदाता जागरूकता कैलेण्डर एवं पम्पप्लेट भी वितरित किया गया। उपरोक्त की तरह जनपद की समस्त नगरपालिका परिषद एवं नगर पंचायत के 78 वार्डाे में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव