हरदोई (सू.वि.)- डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने अवगत कराया है कि भारत सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत जनपद के अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्ती कार्ड धारकों एवं वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के लाभार्थियों को भी 01 जनवरी 2024 से 31 दिसम्बर 2028 तक वर्ष हेतु निःशुल्क गेहूं, चावल के साथ बाजरा का वितरण कराया जायेगा।
इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिये है कि उक्त योजना का व्यापक प्रचार-प्रसाद अपने अधीनस्थ अधिकारियों एवं कोटेदारों के माध्यम से लाभार्थियों तक पहुंचायें और लोगों को जागरूक करने हेतु प्रत्येक राशन की दुकान पर आगामी पांच वर्ष तक भारत सरकार की महात्वाकांक्षी निःशुल्क खाद्यन वितरण योजना के सम्बन्ध में बैनर लगवायें।
उन्होने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिये है कि शिकायत निवारण के संबंध में क्रियाशील कॉलसेन्टर एवं टोल फ्री नम्बर-1967 तथा 1800-1800-150 का सुचारू रूप से क्रियान्वयन करायें और शिकायत प्राप्त होने पर सम्बन्धित के विरूद्व दण्डात्मक कार्यवाही करें।