पाली/हरदोई: नवांगतुक अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) मार्तंण्ड प्रकाश सिह ने मंगलवार की रात को थाना पाली का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक से अपराध और अपराधियों पर की गई कार्यवाही के संबंध में जानकारी ली।
एएसपी ने अपराध रजिस्टर और अभिलेखों का रख -रखाव देखा।इसके अलावा थाना परिसर स्थित बैरक आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने सबसे पहले कार्यालय में अपराध रजिस्टर जांचा। इसके बाद प्रभारी निरीक्षक अरविन्द कुमार राय से दर्ज मामले व उन में की गई कार्यवाही के बारे में जानकारी ली।
उन्होंने अपराध संबंधी अन्य अभिलेख आदि जांचने के साथ ही सभी कागजात पूर्ण व व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए। इसके बाद एएसपी ने थाना परिसर स्थित कंप्यूटर कक्ष, मुंशी कक्ष, हवालात, मैस आदि का निरीक्षण कर थाने में साफ सफाई पर संतुष्टि जाहिर की।
एएसपी ने इंस्पेक्टर से वांछित व वारंटी अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर की गई कार्यवाही का ब्यौरा तलब किया। कंप्यूटर कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, मैस आदि का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान प्रभारी निरीक्षक अरविन्द कुमार राय, अतिरिक्त निरीक्षक वहीद अहमद, उपनिरीक्षक रामऔतार, उपनिरीक्षक शकील अहमद के अलावा समस्त पुलिस स्टॉफ मौजूद रहा।
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव